रामगढ़. पुलिस लाइन में मृत आरक्षी दशरथ बैठा को बुधवार को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि के मौके पर एसपी अजय कुमार, एएसपी सह पतरातू के एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, अंचल निरीक्षक मौजूद थे. एसपी अजय कुमार ने मृत आरक्षी के परिजनों से मुलाकात कर सहायता राशि दी. एसपी ने परिजनों को सरकार द्वारा प्रावधान के तहत मुआवजा व नौकरी दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया. गौरतलब हो कि आरक्षी दशरथ बैठा रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा में प्रतिनियुक्त थे. उनका निधन 26 नवंबर को हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

