फोटो फ़ाइल संख्या 5 कुजू बी: उद्धघाटन करते अतिथि, 5 कुजू सी: मशीनों का अनावरण करते कुजू. स्वंयसेवी संस्था उज्जवला फाउंडेशन का बोंगावार फोरलेन स्थित मोतीराम कॉम्लेक्स में सोमवार को सिलाई व कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत शुभारंभ जिला कौशल सह नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत ने किया. साथ ही, सिलाई मशीन व कंप्यूटर का अनावरण किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डीके मिश्रा शामिल रहे. कार्यक्रम का संचालन कर रहे फाउंडेशन अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने आगत अतिथियों का स्वागत बुके व अंग वस्त्र भेंट कर किया. इस अवसर मनोज मंजीत ने कहा कि किसी भी संस्था का तीन साल पूर्ण होने पर कौशल विभाग से जुड़ कर सामाजिक कार्य करने का प्रावधान है. उन्होंने फाउंडेशन के अबतक किए गए कार्यों की सराहना की. फाउंडेशन अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने सदस्यों को प्रशिक्षण प्रक्रिया का शुभारंभ की बधाई देते हुए कहा कि संस्था का पहला प्रयास सफल रहा. आने वाले दिनों में यह प्रशिक्षण सदस्यों के लिए आर्थिक रोजगार रूपी वरदान साबित होगा. इधर, उमा डेंटल केयर, कुजू के चिकित्सक डीके मिश्रा द्वारा दर्जनों सदस्यों का शिविर में निःशुल्क दंत जांच की गयी. जबकि बालाजी मेडिकल, कुजू का निःशुल्क जांच शिविर में कई सदस्यों ने जांच करायी. इस अवसर पर डॉ अभिमन्यु प्रसाद, बालाजी मेडिकल संचालक अमित अग्रवाल, रंजीत सिन्हा, तोकेश सिंह, रतन प्रसाद साहू, मनसरी देवी, कौशल्या देवी, गुड़िया देवी, संगीता देवी, सुमन देवी, रिंकी देवी, छोटन प्रजापति समेत दर्जनों सदस्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

