21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीइइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण, सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले

बीइइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण, सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले

प्रभारी प्रधानाध्यापिका समेत पांच शिक्षकों को भेजा स्पष्टीकरण, 24 घंटे में मांगा जवाब

चितरपुर. बड़कीपोना स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण गुरुवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, रामगढ़ एक की सुलोचना कुमारी ने किया. प्रभारी प्रधानाध्यापिका कविता करमाली सहित सभी शिक्षक सुजाता कुमारी, सुचिता लिंडा, ममता कुमारी एवं उमर सिद्दीकी अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय में न तो शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया चल रही थी और न ही किसी प्रकार का अनुशासन दिख रहा था. कुछ छात्र वर्ग में बैठे मिले, तो कई छात्र विद्यालय परिसर में घूमते पाये गये. विद्यालय की स्थिति पूरी तरह अस्त-व्यस्त थी. मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने टीएनए राउंड – दो (टीचर नीड असेसमेंट) के लिए 18, 19 एवं 20 नवंबर को प्रशिक्षण निर्धारित किया था. समय-सारिणी इस प्रकार बनायी गयी थी कि विद्यालय संचालन प्रभावित न हो, लेकिन इसके बावजूद शिक्षकों ने निर्देशों का पालन नहीं किया. निरीक्षण के बाद बीइइओ ने विद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका समेत सभी पांच शिक्षकों को नोटिस जारी किया. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि पत्र मिलने के 24 घंटे के भीतर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण उपलब्ध करायें. ऐसा नहीं करने पर उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदित कर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब हो कि यह विद्यालय चितरपुर प्रखंड क्षेत्र का एकमात्र आदर्श विद्यालय है. यहां शिक्षा के स्तर को उन्नत करने के लिए विभाग विशेष प्रोत्साहन और सुविधाएं उपलब्ध कराता है. इसके बावजूद यहां विभागीय आदेशों की अवहेलना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel