बरकाकाना. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड कांग्रेस सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी का स्वागत बरकाकाना जंक्शन में किया गया. वह बरकाकाना से सड़क मार्ग से रांची स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि आजादी से पहले देश में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, आदिवासियों के पास कोई अधिकार नहीं थे. कांग्रेस पार्टी ने जनता के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी व देश को संविधान दिया. इस संविधान में आंबेडकर जी, गांधी जी, सरदार पटेल जी, नेहरू जी, सुभाष चंद्र बोस जी की सोच है. उन्होंने पार्टी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर विधायक सह जिलाध्यक्ष ममता देवी, वरीय नेता बजरंग महतो, आसिफ इकबाल, राजकुमार यादव, सुजीत पटेल, पंकज तिवारी, सीपी संतन, तारिक अनवर, भीम साव, मो समसूद, महेश यादव, समीर हुसैन, गौरी शंकर महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

