रामगढ़. धनबाद में आयोजित अधिवेशन में आठ वर्गों में उत्कृष्ट सहयोग के लिए मारवाड़ी महिला समिति, रामगढ़ को सम्मानित किया गया. अधिवेशन की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू सरावगी व प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया थीं. अधिवेशन में समिति की रामगढ़ अध्यक्ष सह अंचल प्रमुख निशा जैन को अपनी शाखा एवं अंचल प्रमुख के रूप में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आठ क्षेत्रों में अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी एवं प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया ने रामगढ़ शाखा की कार्य प्रणाली की सराहना की. समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने कहा कि सम्मानित होने से समिति की सभी सदस्य उत्साहित हैं. हमारी यह सफलता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा जैन व सचिव रिद्धि जैन के अलावा सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

