भुरकुंडा. डीएमएफटी फंड से पतरातू प्रखंड के सौंदा बस्ती व रिवर साइड जुबिली मोड़ में सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. सौंदा बस्ती में महादेव मंदिर से जयनगर के मो आलम के घर तक पीसीसी व जुबिली मोड़ से रीजनल स्टोर तक पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा है. सौंदा बस्ती में सड़क बन जाने से जयनगर, बलकुदरा, प्रखंड कार्यालय, जुबिली मोड़ सड़क बनने से जुबिली कॉलेज, रीजनल स्टोर, चोरधरा के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि अच्छी सड़कों के कारण क्षेत्र के विकास को गति मिलती है. मौके पर राजाराम प्रजापति, रामनारायण कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, अमरेश सिंह, कमलेश सिन्हा, राजू मल्होत्रा, राकेश जायसवाल, विजय कुमार, प्रभात कुमार, रामविलास करमाली, हरिहर प्रसाद, ज्योति प्रसाद, रामदेव प्रजापति, रामनारायण प्रसाद, दशरथ प्रजापति, आफताब अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है