13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोलेरो ने सीसीएल कर्मी को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

बोलेरो ने सीसीएल कर्मी को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

::::नौकरी व मुआवजा को लेकर जीएम कार्यालय में वार्ता, तोपा पीओ ने पुत्र को सौंपा नियुक्ति पत्र

कुजू. लोहागेट डायवर्सन फोरलेन सड़क पर बुधवार को स्कूटी सवार सीसीएल कर्मी को अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी. इसमें सीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. कुजू पुलिस नयीसराय स्थित सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ले गयी. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, कुजू दक्षिणी पंचायत के लकड़ी गेट निवासी रामकुमार राम (47 वर्ष) पिता चिंतामण रविदास सीसीएल कुजू रेलवे साइडिंग में रिसीवर पद पर कार्यरत थे. ड्यूटी के दौरान वह किसी कार्य को लेकर लोहा गेट फोरलेन से स्कूटी (जेएच01इके 3152) से जा रहे थे. इसी बीच, तेज गति से रामगढ़ से हजारीबाग की ओर जा रहे बोलेरो (जेएच 02 बीएफ 9018) ने स्कूटी सवार को धक्का मार दिया. उन्हें नयीसराय अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर, नौकरी व मुआवजा को लेकर परिजन शव के साथ सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे. यहां सीसीएल कर्मी के आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने को लेकर विभिन्न श्रमिक यूनियन के बीच वार्ता हुई. इसी बीच, तोपा पीओ एमके सिंह की मौजूदगी में मृतक के पुत्र आर्यन कुमार को नियुक्ति पत्र दिया गया. पत्नी को मुआवजा राशि का चेक दिया. मौके पर सीसीएल कुजू क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि तेजनाथ महतो, अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के कुजू क्षेत्रीय सचिव रामभजन लाल महतो, सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ केंद्रीय अध्यक्ष निर्गुण महतो, कुजू क्षेत्रीय सचिव रतन प्रसाद साहू, जगदीश महतो, रामकुमार सिंह, प्रदीप कुमार राम, मंगलदेव, कोलेश्वर राम, राजेश मुंडा, शशि कुमार, बुधन मांझी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel