रामगढ़. रोटरी सेंट्रल रामगढ़ के तत्वावधान में बुधवार को अरगड्डा के नव प्राथमिक विद्यालय झोपड़ी व नव प्राथमिक विद्यालय नीचे घौड़ा में आरसीसी के साथ सभी स्कूली बच्चों के बीच 200 छाता का वितरण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष विशाल बासुदेव ने किया. उन्होंने कहा कि छाता मिलने से बच्चों को स्कूल आने में आसानी होगी. इस स्कूल में मेडिकल चेकअप कैंप व पुस्तक, कॉपी, पेंसिल व बैग की व्यवस्था भी की जायेगी. मोनिका बासुदेव ने कहा कि बच्चियों में मेडिकल चेकअप कैंप की जरूरत है. इसे जल्द से जल्द किया जायेगा. श्वेता सिन्हा ने कहा कि बच्चों में जागरूकता कार्यक्रम की भी जरूरत है. आरसीसी के प्रेसिडेंट सैयद इम्तियाज अहमद, सचिव मो इकबाल की टीम की मेहनत प्रशंसनीय है. गौतम जालान ने कहा कि आरसीसी के साथ मिल कर आगे भी काम किया जायेगा. मौके पर सचिव प्रेमनाथ तिवारी, अरुण अग्रवाल, अजय जैन, विवेक अजमेरा, श्वेता सिन्हा, सैयद इम्तियाज, मो इकबाल, सैयद सरफराज, वारिस हुसैन, गोपाल ठाकुर, किशुन महतो, मुमताज अहमद, इम्तियाज खान, गुलाम अली, अल्ताफ हुसैन, मो हारून, रोहित तिवारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

