12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों ने फसलों को किया बर्बाद, रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण

हाथियों ने फसलों को किया बर्बाद, रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण

:::कच्चूदाग व पुरनाडीह गांव में 10-11 की संख्या में पहुंचे गजराज :::मिर्चा कोचा पहाड़ी व जंगल में है हाथियों का जमावड़ा, लोगों में दहशत बरकाकाना. पतरातू प्रखंड की कंडेर पंचायत के मिर्चा कोचा पहाड़ की तलहटी में बसे कच्चूदाग व पूरनाडीह में मंगलवार की रात चुटूपालू की ओर से आये हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. दर्जनों किसानों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथी भगाने वाले दल व वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को वापस जंगल की ओर रवाना किया. मिली जानकारी के अनुसार, बीते तीन -चार दिन से गांव में हाथी प्रवेश करने की आशंका को लेकर वन-विभाग व ग्रामीण सतर्कता बरत रहे थे. मंगलवार दो बजे रात कच्चूदाग व पुरनाडीह में 10-11 की संख्या में हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों की आवाज सुन कर ग्रामीण महेश्वर बेदिया व जतरू भगत ने ग्रामीणों को हाथियों के पहुंचने की सूचना दी. ग्रामीणों ने हाथी पहुंचने की सूचना हाथी भागने वाले दल व वन विभाग को दी. सूचना के बाद वन विभाग का दल कच्चूदाग व पुरनाडीह पहुंचा. हाथियों को गांव से भगाने का अभियान शुरू किया. लगभग तीन घंटे के बाद हाथियों को वन विभाग व हाथी भगाने वाले दल के लोगों ने मशाल जला कर हाथियों को वापस जंगल की ओर भेज दिया. हाथियों के जंगल जाने के बाद भी ग्रामीण हाथियों के वापस आने के भय के साथ रतजगा करते रहे. बुधवार सुबह वनरक्षी आशा कुमारी, यशवंत महतो, रंजीत कुमार, मुखिया रवींद्र करमाली, पूर्व मुखिया देवचरण राम बेदिया ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. वन विभाग के लोगों ने कहा कि जीव-जंतुओं का प्राकृतिक आवास जंगल है. लोगों ने जंगल को काट दिया है. इससे जंगली जानवरों का गांवों में घुसना शुरू हो गया है. विभाग के लोगों ने ग्रामीणों को बेवजह रात में घर से बाहर नही निकलने, सतर्कता बरतने, हाथियों के आगे-पीछे नहीं चलने को कहा है. किसान की फसलों को किया बर्बाद : हाथियों ने कजरू बेदिया, संतोष बेदिया, उमेश महतो, भीम महतो, जगेश्वर महतो, तिवारी बेदिया, कामेश्वर बेदिया, जतरू बेदिया, ललिता देवी, आनंद बेदिया, लालू बेदिया की फसलों को बर्बाद कर दिया. संतोष बेदिया व रीतलाल बेदिया के घर के दरवाजे को तोड़ दिया. रीतलाल बेदिया के आवास के अंदर रखे अनाज को हाथी खा गये. ग्रामीणों ने वन विभाग व जिला प्रशासन से फसलों के नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel