मंईयां सम्मान एवं अबुआ आवास का पोर्टल नहीं खुला गोला. गोला प्रखंड की बेटुलकलां सहित अन्य पंचायतों में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक ममता देवी ने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. पंचायत के बंदरचुआं टोला की आधा दर्जन महिलाओं ने क्षेत्र के दो पंचायत स्वयंसेवकों पर पीएम आवास व अबुआ आवास का लाभ दिलाने के नाम पर राशि मांगने का आरोप लगाया. उक्त आरोप बीडीओ सुधा वर्मा के समक्ष लगाया गया, लेकिन बीडीओ टालमटोल करते हुए चली गयी. अघनी देवी, सारो देवी, ललिता कुमारी, नीमो देवी ने बताया कि पिछले दिन पीएम आवास को लेकर सर्वे का कार्य हो रहा था. इसमें आवास के नाम पर रुपये मांगे गये. पैसा नहीं देने पर आवास का लाभ नहीं दिलाने की धमकी दी. अबुआ आवास के नाम पर भी ग्रामीणों से पांच हजार एवं दस हजार रुपये की वसूली करने की शिकायत मिली. मुखिया जाकिर अख्तर ने ग्रामीणों से पंचायत में किसी भी सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए राशि नहीं देने की अपील की. उधर, सोसोकला व चोकाद पंचायत सचिवालय में भी शिविर लगा. इसमें 223 लोगों ने आवेदन जमा किया. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एवं अबुआ आवास के नहीं खुल रहे पोर्टल : शिविर में अधिकतर महिलाएं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एवं अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए पहुंच रही हैं. वह आवेदन जमा कर रही हैं, लेकिन पोर्टल नहीं खुलने के कारण आवेदन की ऑनलाइन एंट्री नहीं की जा रही है. शिविर में गोला बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ सीताराम महतो, मुखिया जाकिर अख्तर, गौरीशंकर महतो, पिंगलेश महतो, जितेंद्र कुमार, संतोष महतो, मिथुन कुमार, मनोरंजन महतो, अविनाश कुमार, राजू मुंडा, सारो देवी, इंदु देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

