दुलमी. दुलमी प्रखंड के इचातु गांव में रास मेला का आयोजन किया गया. राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों ने पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया. रास मेला में हजारों लोग शामिल हुए. पूरा गांव भक्ति, उमंग और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने किया. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि रास पूजा भगवान राधा-कृष्ण की दिव्य रास लीला की स्मृति है. यह समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश देती है. इचातु की यह परंपरा वर्षों से लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है. पूर्व जिप अध्यक्ष श्री महतो ने भी लोगों से सामाजिक एकता और सद्भाव बनाने की अपील की. उर्मिला महतो व उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर प्रमुख रेणु देवी, मुखिया परमेश्वर राम पटेल, पंसस गीता देवी, देवानंद महतो, तपेश्वर महतो, ओमप्रकाश, जयकिशोर, लोकेंद्र, महेश, राकेश, नागेंद्र, प्रवीण, मुकेश, श्रीकांत गोपाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

