36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: 7 नॉमिनेशन फॉर्म बिके, इस वजह से अफसर नहीं बता रहे नामांकन पत्र खरीदने वालों के नाम

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने वाले उम्मीदवारों के नाम पूछने पर रामगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि नामांकन पत्र खरीदने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जा सकती है. उन्हें कोई डरा-धमका सकता है. उनकी जान को खतरा हो सकता है.

रामगढ़, नीरज अमिताभ. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन जारी है. दो दिनों में सात लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. पहले दिन मंगलवार को चार लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा, जबकि बुधवार को दूसरे दिन तीन नामांकन पत्र बिके. इधर, भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का हवाला देकर रामगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन पत्र खरीदने वालों के नाम बताने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि नाम बताने पर उन्हें कोई डरा-धमका सकता है. उनकी जान को खतरा हो सकता है.

पहले दिन चार, दूसरे दिन तीन लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पहले दिन मंगलवार को कुल चार लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. हालांकि किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. नामांकन पत्र खरीदने वालों में आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी, वीआईपी पार्टी के चरण केवट, निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुमार उर्फ बबलू कुशवाहा तथा प्रदीप कुमार शामिल हैं. दूसरे दिन बुधवार को तीन लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: 4 नॉमिनेशन फॉर्म बिके, नामांकन नहीं, चुनावी तैयारी पर क्या बोलीं डीसी माधवी मिश्रा

निर्वाची पदाधिकारी ने नहीं बताया नाम

नामांकन पत्र खरीदने वाले उम्मीदवारों के नाम पूछने पर रामगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि नामांकन पत्र खरीदने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जा सकती है. उन्हें कोई डरा-धमका सकता है. उनकी जान को खतरा हो सकता है. इसे देखते हुए जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. ऐसा पहली बार किया जा रहा है, इस पर निर्वाची पदाधिकारी ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन का हवाला दिया. हालांकि उन्होंने गाइडलाइन भी नहीं दिखाई.

Also Read: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 फरवरी को आएंगे देवघर, बीजेपी की तैयारी तेज, कार्यक्रम की ये है पूरी डिटेल्स

इन्होंने खरीदा नॉमिनेशम फॉर्म

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है. बुधवार को भाजपा नेता सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने नामांकन पत्र खरीदा. उन्होंने कहा कि रामगढ़ की जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है.

प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उपविकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा व निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की उपस्थिति में पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया. इस दौरान जिला कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उपनिर्वाचन पदधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें