बरकाकाना. कर्बला मैदान पीरी में रविवार से क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू, विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता रामा सोनी, ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, मुखिया नीलम देवी, मुखिया मो मोकीम आलम, एएसआइ परीक्षित महतो, समाजसेवी शकील खान, समाजसेवी परवेज आलम, सीताराम मुंडा उपस्थित थे. उद्घाटन मैच पंकज इलेवन हेहल और आफताब इलेवन मनुवा के बीच खेला गया. टॉस जीत कर हेहल ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. निर्धारित ओवरों में हेहल की टीम 118 रन बना कर ऑलआउट हो गयी. आफताब इलेवल मनुवा ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया. अंपायर की भूमिका शमशाद अंसारी व शरफराज आलम ने निभायी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आफताब इलेवन के मुन्ना को दिया गया. मुन्ना ने 41 रन बनाया और एक विकेट भी लिया था. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद मनोरंजन के मुख्य साधन के साथ प्रतिभा दिखाने का मंच है. मौके पर क्यामुद्दीन अंसारी, शीतल बेदिया, इनायत हुसैन, दुर्वेज आलम, इम्तियाज इराकी, प्रदीप करमाली, देवराज बिदिया, वकील शंकर बेदिया, बंटी अंसारी, विजय बेदिया, देवकी, सोनी देवी, गोपी, शौकत अली, अमानुल्लाह अंसारी, रहीम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

