बरकाकाना. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर (पीसीएमडी) डॉ यूके पेरुमल ने बुधवार को बरकाकाना रेल अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था व रेल कर्मियों को उपलब्ध करायी जानेवाली स्वास्थ्य सेवा का जायजा लिया. अस्पताल के चिकित्सक के साथ महिला व पुरुष वार्ड के प्रतीक्षालय, महिला वार्ड, जांच घर व दवा के स्टॉक का जायजा लिया. उन्हें कई दवा की अनुपलब्धता के संबंध में जानकारी दी गयी. दिव्यांग मरीजों की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण व व्हीलचेयर की व्यवस्था करने काे कहा. पीसीएमडी डॉ यूके पेरुमल ने कहा कि रेलवे अस्पताल के निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मरीजों की देखभाल और सुविधाओं की समीक्षा है. मौके पर डॉ डीएल चौरसिया, डॉ वसीम खान, ईश्वर नाथ मुर्मू, राकेश रंजन सिंह, दिनेश कुमार, हराधन मिर्धा, रामसेवक, जितेंद्र पटेल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

