रामगढ़. रामगढ़ महाविद्यालय आइक्यूएसी ने गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रत्ना पांडे ने कहा कि महाविद्यालय समय-समय पर छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास के लिए शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है. डॉ रोज उरांव ने ग्रुप का परिचय दिया. इस प्रतियोगिता के लिए सभी विषय के स्नातक व स्नातकोत्तर छात्राओं को मिला कर छह ग्रुप बनाया गया था. क्विज में प्रथम स्थान तिलका मांझी ग्रुप ने हासिल किया. इस टीम में पायल, प्रीति, नूतन, डोली, इतु, पुष्पा व अरसला थे. रनर अप का स्थान सिनगी दई, कैइली दई ग्रुप ने हासिल किया. निर्णायक के रूप में प्रो विजेता तिग्गा, डॉ शाहनवाज खान, डॉ महेंद्र पांडे उपस्थित थे. टाइमर के रूप में डॉ बलवंती मिंज शामिल थे. संचालन प्रो प्रेम व प्रो मोहित ने किया. मौके पर डॉ प्रीति कमल, डॉ मालिनी, प्रो साजिद, अजय, देवेंद्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

