प्रतिनिधि, रामगढ़ समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया. डीडीसी आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि सहित जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पठन किया. जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में भी संविधान दिवस मनाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि संविधान मानवीय गरिमा, समानता व स्वतंत्रता को सर्वोच्च महत्व देता है. जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान देश का मूलभूत कानून है. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने जिले में अनुशासन व सम्मान के साथ संविधान के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी. रामगढ़ कॉलेज व रामगढ़ महिला कॉलेज में संकल्प सभा : रामगढ़ महाविद्यालय व रामगढ़ महिला महाविद्यालय में संविधान दिवस पर संकल्प सभा हुई. संकल्प सभा की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ रत्ना पांडेय ने की. इसमें संविधान की रक्षा करने व संविधान के अनुसार चलने की शपथ दिलायी गयी. डॉ रत्ना पांडेय ने कहा कि संविधान देश का सबसे बड़ा ग्रंथ है. इसकी मुख्य बातों की जानकारी सभी नागरिकों को होनी चाहिए. मौके पर डॉ प्रीति कमल, डॉ बलवंती मिंज, प्रो साजिद हुसैन, प्रो बीरबल महतो, डॉ शहनवाज खान, डॉ रोज उरांव, डॉ रामाज्ञा सिंह, डॉ मालिनी डीन, प्रो साजिद हुसैन, विजय कुमार, आशीष कुमार, अजय, दिलीप रॉबर्ट, सुमित्रा कुमारी, अनीता मुर्मू, सबिता कुमारी उपस्थित थे. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने मनाया संविधान दिवस : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने आंबेडकर पार्क में संविधान दिवस मनाया. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिला सचिव उत्तम पासवान ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सर्वोत्तम संविधान माना जाता है. इससे दलित, शोषित व वंचित वर्गों को न्याय मिला है. मौके पर भुवनेश्वर राम, मनोज प्रसाद, बबलू राम, मुकेश नायक, संतोष पासवान, धीरज राम, अजय पासवान, उत्तम पासवान, संतोष नायक, लालबाबू राम, अनिल रजक, किशोर रजक, बिट्टू पासवान, भोलाराम, आतिश राम, अनिल रिकासन, अभी प्रेम, सत्येंद्र रविदास, हीरालाल रवि, आकाश राम, पवन नायक, अंगद राम, अमित बाल्मिकी, प्रकाश दास, कपिल कुमार दास उपस्थित थे. वहीं, आदिवासी छात्र संघ ने भी संविधान दिवस मनाया. मौके पर सुनील मुंडा, जगनारायण बेदिया, पंचदेव करमाली, श्याम करमाली, बसंत मुंडा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

