13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पतरातू लेक रिसोर्ट में शुरू हुआ झारखंड नौसेना का रेगाटा प्रशिक्षण

पतरातू लेक रिसोर्ट में शुरू हुआ झारखंड नौसेना का रेगाटा प्रशिक्षण

बिहार व झारखंड राज्य के संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में 20 मेधावी कैडेटों का चयन होगा पतरातू. पतरातू लेक रिसोर्ट व डैम में मंगलवार से झारखंड नौसेना इकाई एनसीसी द्वारा अखिल भारतीय नौकायन रेगाटा 2025 के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता भारतीय नौसेना पोत चिल्का में आयोजित होती है. इसमें देशभर के 17 एनसीसी निदेशालयों की टीमें भाग लेती हैं. रेगाटा में प्रतिभागी टीमें एंटरप्राइज सेलिंग बोट नामक विशेष नौका का उपयोग कर पवन ऊर्जा से चलने वाली नौकायन दौड़ में प्रतिस्पर्धा करती हैं. इस बार बिहार व झारखंड राज्य के संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में कुल 20 मेधावी कैडेटों का चयन किया जा रहा है. इनमें से केवल छह कैडेट बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रशिक्षण के दौरान कैडेट समुद्र की लहरों पर हवा की दिशा को भांपने, नौका संचालन व रणनीतिक कौशल का अभ्यास करेंगे. एनसीसी अधिकारियों के अनुसार, चयनित कैडेट इस बार निदेशालय को गौरव दिलाने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel