रामगढ़. सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव के दूसरे दिन भी प्रभातफेरी निकाली गयी. निशान साहिब लेकर सरदार गुरजोत सिंह सैनी प्रभातफेरी का नेतृत्व कर रहे थे. प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर किला मंदिर पुराना बस स्टैंड, मेन रोड होते हुए बिजुलिया सरदार इंद्रजीत सिंह कोहली के आवास पहुंची. यहां कोहली परिवार ने साध-संगत का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार नरेंद्र सिंह गुजराल ने सरदार इंद्रजीत सिंह कोहली को सिरोपा देकर सम्मानित किया. प्रभातफेरी में लोग मिटी धुंध जग चानन होया, कल तारण गुरुनानक आया शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, सचिव हरदीप सिंह होरा, मंजीत सिंह, विंकल कालरा, तेजेंद्र सिंह सोनी, प्रीतम सिंह कालरा, शबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, राजा कालरा, सतपाल सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह जस्सल, गुरजीत सिंह सलूजा, कमल जस्सल, अनमोल सिंह, नरेंद्र सिंह होरा, रमन सिंह कोहली, गुरदीप सिंह सैनी, हरेंद्र छाबड़ा, रिंटू छाबड़ा, जिगर छाबड़ा, यश छाबड़ा, राजू छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह चाना, बबलू छाबड़ा, जसमीत कौर सोनी, गुरबक्श कौर सैनी, रंजू अरोड़ा, रोमी छाबड़ा, मनप्रीत कौर सैनी, नवल कौर मल्होत्रा, बबली सोनी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

