उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को राजभाषा के अंतर्गत आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के समापन के मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अजय कुमार मेहता, डीएवी उरीमारी की प्राचार्या डॉ सोनिया तिवारी, अजय कुमार, राजभाषा अनुवादक संतोष कुमार बेदिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. नोडल अधिकारी प्रभात कुमार ने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला. विजेताओं में सुरेंद्र कुमार बेदिया, बसंती देवी, सूरज कुमार, डॉ मसरूर आफताब, मनोज कुमार सिंह, आखिलेश चौहान, शिव शंकर राम, पुलकेश चक्रवर्ती, अरविंद कुमार, कुमार देवेंद्र शरण शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

