रामगढ़. पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस सभा हुई. सभा में मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार, एएसपी गौरव गोस्वामी, डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी फैजान अहमद मौजूद थे. पुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समस्याओं को रखा. एसपी अजय कुमार ने कहा कि कुछ समस्याओं का समाधान हमारे स्तर से कर दिया जायेगा. कुछ समस्याओं के लिए आवश्यक पहल की जायेगी. पुलिस सभा के माध्यम से आप सभी की समस्याओं को समझने का अवसर मिलता है. आप सभी की समस्याओं के समाधान होने से कार्यों में गति आती है. मौके पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

