नेतुआ में ड्रेगन बोट के खिलाड़ियों का किया गया सम्मानित, खेलो इंडिया खेलो में शामिल हुआ ड्रेगन बोट. भुरकुंडा. हरिहरपुर पंचायत के नेतुआ टापू पर गुरुवार को ड्रेगन बोट के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. श्री चौधरी ने कहा कि ड्रेगन बोट के खिलाड़ियों को उचित संसाधन नहीं मिल पा रहा है. इसके बावजूद खिलाड़ियों ने अपनी जीवटता का परिचय देते हुए कई मेडल अपने नाम किया है. ड्रेगन बोट टीम में शामिल लड़कियों ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. टीम के कोच संतोष कुमार ने बताया कि श्रीनगर के डल झील में 21-23 अगस्त तक ड्रेगन बोट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें देशभर से करीब 400 खिलाड़ी शामिल होंगे. बताया कि ड्रेगन बोट को खेलो इंडिया खेलो में भी शामिल कर लिया गया है. मौके पर मनोज राम, गंगाधर महतो, सुरेश महतो, अमरनाथ महतो, भरत कुमार, प्रेम महतो, शिवप्रसाद मुंडा, राजेंद्र ठाकुर, रामनरेश महतो, संजय महतो, संजय करमाली, वासुदेव महतो, आरती देवी, सपना देवी, प्रिया देवी उपस्थित थे. सम्मानित होनेवालों में पूजा कश्यप, आशा कुमारी, सुलेखा कुमारी, दिलेश्वर मुंडा, दिवाकर महतो, कमलेश महतो, अजय मुंडा, जुगेश महतो, शंकर महतो, जितेंद्र मुंडा, प्रेम मुंडा, मुकेश महतो, सन्नी कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

