19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीवीयूएनएल में मास सेफ्टी पेप टॉक का किया गया आयोजन

पीवीयूएनएल में मास सेफ्टी पेप टॉक का किया गया आयोजन

कार्यस्थल पर सुरक्षा को सर्वोपरि रखने व सुरक्षित व्यवहार को दैनिक आदत बनाने का संकल्प प्रतिनिधि, पतरातू पीवीयूएनएल पावर प्लांट में मंगलवार को मास सेफ्टी पेप टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक सेफ्टी प्रतिज्ञा से हुई. इसका नेतृत्व पीवीयूएनएल के सीइओ अशोक सेहगल ने किया. सभी प्रतिभागियों ने कार्यस्थल पर सुरक्षा को सर्वोपरि रखने व सुरक्षित व्यवहार को दैनिक आदत बनाने का संकल्प लिया. सीइओ श्री सेहगल ने कार्यस्थल सुरक्षा को लेकर संगठन की प्रतिबद्धता दोहरायी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा केवल प्रोटोकॉल का पालन नहीं, बल्कि एक ऐसी संस्कृति है जिसे सभी को मिलकर मजबूत बनाना है. उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का सही उपयोग, कार्यस्थल पर अनुशासन, हाउसकीपिंग के उच्च मानक व टीम के भीतर सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देने पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जीरो हार्म केवल लक्ष्य नहीं, बल्कि संगठन का मूल सिद्धांत है. इसे हर कर्मचारी व श्रमिक के सहयोग से ही प्राप्त किया जा सकता है. मौके पर पीवीयूएनएल व बीएचइएल के वरिष्ठ अधिकारियों में सीजीएम अनुपम मुखर्जी, जीएम बिष्णु दत्ता दास, बीएचइएल के पीडी एसके मंडल व बीएचइएल के सीएम रंजीत पाल मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सहकर्मियों द्वारा सेफ्टी गीत की प्रस्तुति ने कर्मचारियों में उत्साह भर दिया. इसके बाद कार्य सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक ने यह संदेश प्रभावी ढंग से दिया कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसों का कारण बन सकती है. 26 श्रमिकों को किया गया सम्मानित : उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवहार अपनाने वाले 26 श्रमिकों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनकी जागरूकता, सतर्कता व सुरक्षित कार्य पद्धतियों के पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया गया. अधिकारियों ने उन्हें आदर्श प्रतिनिधि और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel