गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने चेकपोस्ट के पास गुरुवार शाम पावर प्लांट के वाहनों को रोकने वाले सतकड़िया बस्ती के लोगों को खदेड़ा. इसके विरोध में सतकड़िया बस्ती के लोगों ने गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन कार्य लगभग एक घंटे तक ठप रखा. प्रबंधन ने सतकड़िया बस्ती के लोगों को आश्वासन दिया.
इसके बाद परियोजना में उत्पादन कार्य बहाल किया गया. सतकड़िया बस्ती के रैयत तथा झामुमो नेता राजेश टुडू ने कहा कि हमलोगों ने अपने बकाये पैसे को लेकर वाहनों को रोका है. जो व्यक्ति हमलोगों पर आरोप लगा रहा है, वह बेनुनियाद है. सतकड़िया बस्ती के लोगों ने कहा कि पुलिस ने हमलोगों पर लाठी से प्रहार किया है.
Post by : Pritish Sahay