जिले के सभी प्रखंडों में बनाया गया है टीचर नीड असेसमेंट परीक्षा केंद्र रामगढ़. 18 से 20 नवंबर तक राज्य में टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को यह परीक्षा रामगढ़ जिला के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, गोला, उत्क्रमित प्लस टू उच्च चटाक दुलमी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चितरपुर, मध्य विद्यालय मांडू, उच्च विद्यालय सौदा डी, मध्य विद्यालय ब्लॉक परिसर रामगढ़ में टीचर नीड असेसमेंट के तहत दूसरे चरण के पहले दिन की परीक्षा आयोजित की गयी. पहला दिन प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत 967 शिक्षक शामिल हुए. परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चटाक दुलमी, एडीपीओ नलिनी रंजन ने मध्य विद्यालय ब्लॉक परिसर व एपीओ कुमार राज ने मध्य विद्यालय मांडू परीक्षा केंद्र का भ्रमण किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने पत्रकारों से कहा कि यह टीचर नीड असेसमेंट शिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए महत्वपूर्ण और संगठित पहल है. इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षक अपने स्वयं का मूल्यांकन कर पायेंगे. एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत सभी शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण के साथ जोड़ा जा रहा है. 19 नवंबर को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक और 20 नवंबर को उच्च प्राथमिक एवं सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक टीएनए परीक्षा में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

