घाटोटांड़. रामगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने वेस्ट बोकारो ओपी का निरीक्षण किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद ओपी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का टर्न आउट चेक किया गया. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा, ओपी प्रभारी दीपक कुमार समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भवन, शौचालय, चहारदीवारी, सरकारी संपत्ति, स्वीकृत बल, लंबित कांडों की सूची, अपराध मानचित्र, थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों का कार्य विवरणी तालिका, उग्रवादी पंजी, आगत निर्गत पंजी, गिरोह पंजी, डकैती, लूट, गुंडा, गिरोह हाजत, शस्त्र पंजी समेत कई पंजियों की समीक्षा की. त्रुटियों को दूर करने का दिशा -निर्देश ओपी प्रभारी को दिया. पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में वाहन चेकिंग करने, क्षेत्र में समय एवं स्थान बदल कर पेट्रोलिंग करने, ईद, सरहुल एवं रामनवमी महापर्व में विधि व्यवस्था बनाने के लिए 24×7 मुस्तैद रहने, संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनने, शीघ्र निष्पादन करने व आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है