मांडू. मांडू मध्य विद्यालय स्थित रोड क्रॉसिंग के समीप गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गयी. इसमें तीन महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. आनंद कुमार सिंह और उनकी पत्नी सुधा कुमारी बाइक से विष्णुगढ़ से रामगढ़ जा रहे थे. इस दौरान सामने से बोंगाहरा तिलैया टांड़ निवासी राजेश सोरेन, काजोल देवी और ललिता देवी बाइक से मांडू की ओर आ रहे थे. इसी दौरान, रोड क्रॉसिंग के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सुधा कुमारी और राजेश सोरेन को रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

