21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramgarh News: गोमती नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम

Ramgarh News: गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू पंचायत निवासी 58 वर्षीय मानकी महतो की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक कल शाम से ही लापता था. आज शुक्रवार की सुबह गोमती नदी से उसका शव बरामद किया गया.

Ramgarh News | गोला, राजकुमार: रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू पंचायत निवासी 58 वर्षीय मानकी महतो की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मानकी महतो कल गुरुवार शाम करीब 5 बजे से लापता थे. परिजनों ने रातभर उनकी खोजबीन की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से उनका कोई सुराग नहीं मिल सका. आज शुक्रवार की अहले सुबह जब ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे, तो गोमती नदी में उनका शव देखा. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर गोला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मानकी महतो अपने परिवार के साथ गोला पॉलिटेक्निक मोड़ के पास मकान में रहते थे. उनके अचानक इस तरह लापता होने और फिर शव के नदी से मिलने की घटना से हर कोई स्तब्ध है. शव की पहचान होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मुखिया ने की मुआवजा देने की मांग

घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और परिजनों को ढांढस बंधाया. घटना के बाद माहौल गमगीन हो गया है. हुप्पू पंचायत के मुखिया प्यारेलाल महतो ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मानकी महतो का निधन परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें

देवघर विधायक सुरेश पासवान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती

Dhanbad News: कतरास में दो बड़े हादसे, भू-धंसान से दर्जनों घर जमींदोज, सर्विस वैन खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Train Accident: मनोहरपुर स्टेशन पर रेल हादसा, डीजल इंजन ने 5 डिब्बों को मारी टक्कर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel