गिद्दी. सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को अरगड्डा की एक फैक्टरी के नजदीक जंगल का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पाया कि असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से कोयले का खनन कर भंडारण किया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि पिछले दिनों अभियान चला कर यहां पर अवैध खनन के रास्ते को बंद कराया गया था. इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों ने निरीक्षण के दौरान अरगड्डा झोपड़ी के नजदीक भी अवैध रूप से जमा किये गये कोयले को पाया. क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान जीएम यूनिट के सुरक्षाकर्मी जितेंद्र, सिरका के सुरक्षाकर्मी राजू राम, उमेश रविदास सहित होमगार्ड के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

