चैनपुर. डीडीसी आशीष अग्रवाल ने बुधवार को जनता प्लस उच्च विद्यालय, चैनपुर में डीएमफटी फंड से बनाये जा रहे 13 अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी कमरों को देखा और संवेदक से जानकारी ली. उन्होंने संवेदक को कई निर्देश दिये. ठेकेदार को काम जल्द पूर्ण को कहा. विद्यालय के छात्र -छात्राओं से मन लगा कर पढ़ाई करने, सरकार की योजनाओं का लाभ लेने, मोबाइल का उपयोग सदुपयोग के लिए करने को कहा. बताया जाता है कि उक्त 13 अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण कार्य अदिया होम्स कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. इसकी लागत चार करोड़ 83 लाख 85 हजार रुपये है. उन्होंने नावाडीह पंचायत के चैनपुर गांव में निर्माणाधीन अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास की जांच की. इस अवसर पर बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, साजिद अनवर, विजय कुमार, कमल साव, द्वारिका महतो, पंकज कुमार करमाली, सुरेंद्र प्रसाद, मिथिलेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

