चितरपुर. चितरपुर रजरप्पा मोड़ निवासी एवं सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के डीओ धारक रमेश भगत (57 वर्ष) का निधन इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक है. कुछ दिन पूर्व उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. उन्हें रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. निधन पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी आवास जाकर शोक व्यक्त किया. मंगलवार को दामोदर नद स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र सहदेव भगत ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में जलेश्वर महतो, चंद्रशेखर चौधरी, दूधेश्वर चौधरी, चंद्रशेखर पटवा, दिलीप साव, पवन कुमार दांगी, भोला साव, टिकेंद्र चौधरी, संजय चौधरी, गौतम चौधरी, चितरंजन महतो, सदानंद भगत, साहू डब्लू, मानकिशोर भगत, निरंजन प्रसाद, महेश पोद्दार, भरत पोद्दार, दीपक गुप्ता, विवेकानंद वर्मा, अभिषेक चंद्रा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी