रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ के सभागार में चार दिवसीय नये आपराधिक कानून-2023 में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के व्यावहारिक उपयोग को लेकर प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण 26 मार्च तक चलेगा. प्रशिक्षण एसपी अजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, सीसीटीएनएस (एफएम) द्वारा दिया जा रहा है. इसमें सहायक अवर निरीक्षक से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) झारखंड द्वारा नये आपराधिक कानून में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के व्यावहारिक उपयोग को लेकर प्रशिक्षण शुरू किया गया है. इससे नयी तकनीक के प्रयोग से पुलिस के कार्यों में तेजी आयेगी. चार दिवसीय प्रशिक्षण में आइसीहजेएस सर्च पोर्टल, आइटीएसएसओ, एनडीओएफओ, एनडीओएचओ पोर्टल, क्रि-मैक, झारखंड कॉप मोबाइल एप के संंबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में जिला के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर व सअनि पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है