उरीमारी. उरीमारी स्थित यूसीडब्ल्यूयू कार्यालय में बुधवार को संयुक्त ट्रेड यूनियनों की बैठक हुई. बैठक में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार उपस्थित थे. ट्रेड यूनियन ने नये कानून का विरोध किया. रमेंद्र कुमार ने कहा कि नया चार लेबर कोड मजदूर विरोधी है. केंद्र सरकार की यह चाल है, ताकि मजदूरों को गुमराह किया जा सके. श्री कुमार ने कहा कि एकजुट होकर नये कानून का विरोध करना जरूरी है. सरकार ने नये कोड में कामगारों के हितों के प्रावधानों को हटाकर उसे मालिकों के हित में बदल दिया है. अब अगर मजदूर हड़ताल करने में शर्तों का उल्लंघन करेंगे, तो यह गैरकानूनी हो सकता है. मजदूर संगठन की मान्यता खत्म जायेगी. बैठक में विंध्याचल बेदिया, वासुदेव साव, देवेंद्र सिंह, संजय मिश्रा, अर्जुन सिंह, गुरुदयाल ठाकुर, रामनरेश सिंह, महादेव मांझी, डॉ जीआर भगत, एनपी सिंह, संजय वर्मा, लखेंद्र राय, सुभाष यादव, ओमप्रकाश सिंह, अशोक वशिष्ठ, संजय शर्मा, सुदेश प्रसाद, महावीर प्रसाद, निर्मल साव, संतोष सिंह, विनोद मिश्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

