::::मुखिया ने परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की गोला. गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत हुप्पू पंचायत निवासी मानकी महतो (58 वर्ष) की मौत शुक्रवार सुबह गोमती नदी में डूबने से हो गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक है. जानकारी के अनुसार, मानकी महतो गुरुवार शाम से लापता थे. परिजनों ने रात भर उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे, तो गोमती नदी में उनका शव देखा. परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर गोला पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मानकी महतो अपने परिवार के साथ गोला पॉलिटेक्निक मोड़ के पास स्थित मकान में रहते थे. उनके इस तरह लापता होने और फिर शव के नदी से मिलने की घटना से हर कोई स्तब्ध है. घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गये. परिजनों को ढांढस बंधाया. हुप्पू पंचायत के मुखिया प्यारेलाल महतो ने कहा कि मानकी महतो का निधन परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

