चितरपुर. रजरप्पा थाना क्षेत्र के सोंढ़ गांव स्थित मंदिर से राधा कृष्ण की मूर्ति समेत सात मूर्ति की चोरी कर ली गयी. चोरी गयी मूर्ति 500 साल पुरानी बतायी जाती है. इसकी कीमत लाखों रुपये है. मूर्ति चोरी होने से हिंदू समाज के लोगों में रोष है. जानकारी के अनुसार, इस गांव में सदियों पुराने प्राचीन ठाकुर बाड़ी मंदिर है. यहां भगवान राधा कृष्ण एवं अन्य मूर्तियां स्थापित थीं. यहां लोग प्रतिदिन पूजा – करते थे. शुक्रवार को कुछ लोग यहां पूजा करने पहुंचे, तो मूर्ति गायब थी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, गोलू सिंह, मिथलेश तिवारी, कुलदीप सिंह, चंदन महतो ने रजरप्पा थाना में आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पिछले लगभग 500 साल से अष्टधातु से बनी राधा कृष्ण की मूर्ति के साथ पांच अन्य मूर्तियां स्थापित थीं. चोरों ने सभी मूर्तियों की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व आठ मार्च को रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र के दक्षिणेश्वर काली मंदिर स्थित अष्ट मंदिर से दान पेटी तोड़ कर रुपये की चोरी कर ली गयी थी. लोगों का कहना है कि चोर लगातार मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है