प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
रामगढ़. शहर के मरार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रदूषण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने एक बैठक की. स्थानीय लोगों ने सांसद को बताया कि पिछले महीना से क्षेत्र में बिहार फाउंडरी के प्रदूषण से हम लोगों का यहां रहना मुश्किल हो गया है. फैक्ट्री के प्रदूषण ने हम लोगों की जिंदगी को नरक बना दिया है. बैठक में महिलाओं ने सांसद को बताया कि हम लोगों के क्षेत्र में कई नई प्रकार की बीमारियां आ गयी है. स्थानीय लोगों को सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि उपायुक्त रामगढ़ के कार्यालय में प्रदूषण विभाग के लोगों के साथ जल्दी बैठक करेंगे. आप लोगों के प्रदूषण के समस्या को समाधान करने की दिशा में बड़ी कार्रवाई करेंगे. सांसद ने स्थानीय लोगों को कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन को हर हाल में प्रदूषण को बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि रामगढ़ के उपायुक्त के साथ बैठक कर इस संबंध में ठोस निर्णय लेना होगा. अगर बात यहां नहीं बनी तो एनजीटी में बात ले जाया जायेगा. स्थानीय लोगों के साथ सांसद की बैठक भाजपा के वरिष्ठ नेता रणजीत सिन्हा, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला महामंत्री विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, धनंजय कुमार पुटुस, रॉबिन गुप्ता, सूर्यवंश श्रीवास्तव के अलावा स्थानीय लोगों में डॉ गौतम, डॉ गीता सिन्हा मानकी, डॉ केएन प्रसाद, रानी मिश्रा, रिंकी शर्मा, प्राची झा, एसपी राणा, सतीश गुप्ता, गोपाल प्रसाद, विजय शर्मा, मनोज ठाकुर, सुनील कुमार यादव, श्री राम सिंह, नीलकमल सेनगुप्ता, विनोद कुमार दांगी सहित अनेक लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है