23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.. उपायुक्त ने की निगरानी समिति की बैठक

उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक सोमवार को हुई.

..आधार पंजीकरण के लिए आये आवेदनों का सत्यापन जल्द करें फोटो फाइल 9आर-7- निगरानी समिति की बैठक में उपायुक्त व अन्य पदाधिकारी. रामगढ़. उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक सोमवार को हुई. इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के आलोक में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान डीपीओ यूआईडी आरती पंकज ने कई जानकारी उपायुक्त को दी. बताया गया कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण को लेकर महिला पर्यवेक्षिकाओ को यूआइडीएआइ की एनएसआईईटी परीक्षा दिलायी जानी है. जिस पर उपायुक्त ने जल्द से जल्द सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आधार पंजीकरण करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ससमय प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिले में निराश्रित बच्चों का आधार पंजीकरण करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस उप विकास आयुक्त, उपाधीक्षक मुख्यालय, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक डाक अधीक्षक, परियोजना पदाधिकारी यूआइडीएआइ रामगढ़, सहायक प्रबंधक यूआइडीएआइ क्षेत्रीय कार्यालय रांची, सीएससी मैनेजर मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel