18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलंत चिकित्सा वाहन का शुभारंभ किया गया

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) द्वारा सोमवार को सामुदायिक विकास कार्य एवं स्वास्थ्य आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चलंत चिकित्सा वाहन (मोबाइल मेडिकल वैन) का शुभारंभ किया गया

6 पीटीआर- बी में हरी झंडी दिखाकर चलंत चिकित्सा वाहन को रवाना करते – ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा पतरातू. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) द्वारा सोमवार को सामुदायिक विकास कार्य एवं स्वास्थ्य आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चलंत चिकित्सा वाहन (मोबाइल मेडिकल वैन) का शुभारंभ किया गया. पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सहगल ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया. शुभारंभ से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सहगल ने बताया कि पीवीयूएनएल के परियोजना क्षेत्र में कुल 13 गांव प्रभावित हैं, जिनमें लगभग एक लाख से डेढ़ लाख की आबादी निवास करती है. उन्होंने कहा कि चलंत चिकित्सा वाहन महीने में कम से कम 24 दिन तक गांवों में सेवा देगा, जिसमें डॉक्टर, नर्स, अटेंडेंट के साथ निशुल्क दवाइयां समेत पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि इस सेवा का संचालन पीवीयूएनएल अस्पताल के माध्यम से किया जाएगा ताकि गांववासियों समेत आस-पास के समाज को समय पर उपचार मिल सके. उन्होंने बताया कि इस पहल के लिए तीन साल का अनुबंध किया गया है. इसके साथ ही बीच-बीच में स्वास्थ्य शिविर भी लगाये जायेंगे ताकि यह पता चल सके कि किन बीमारियों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. इस अवसर पर महाप्रबंधक मानव संसाधन जियाउर रहमान, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तन्मय मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम अग्रवाल, मुखिया किशोर कुमार महतो, गिरजेश कुमार, अजीत कुमार,वीरेंद्र झा, राहुल रंजन, चंदन कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel