19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में हंगामा करनेवाले न्यायिक हिरासत में, सभी मोबाइल की जांच शुरू

रामगढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में हंगामा करनेवाले न्यायिक हिरासत में, सभी मोबाइल की जांच शुरू

श्रीवास्तव गिराेह के सदस्यों की पेशी के दौरान हुआ था हंगामा रामगढ़. रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में 24 नवंबर को श्रीवास्तव गिराेह के सदस्यों की पेशी के दौरान हंगामा करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जेल से पेशी के लिए पहुंचे अभियुक्तों और कोर्ट परिसर में मौजूद उनके समर्थकों पर कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी में 24 अभियुक्तों को नामजद आरोपी बनाया है. इनसे जब्त सभी 26 मोबाइल की जांच भी शुरू कर दी गयी है. एक स्कॉर्पियो, दो वॉकी टॉकी व कई सामान जब्त किये गये हैं. सभी नामजद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों से गिरोह और हंगामा के कारणों के बारे में भी पूछताछ की गयी. गिरफ्तार लोगों में पतरातू निवासी रियाज अंसारी, सिउड़ी निवासी कुमार शिवेंद्र, कोकर सरना टोली रांची निवासी सोनू सिंह, जसवंत नगर, हजारीबाग निवासी अमन चंद्र, गढ़वा निवासी कुमार दीपू, रांची निवासी कृष्ण कुमार, पतरातू निवासी अफसर खां, भुरकुंडा निवासी सुजीत कुमार गोस्वामी, बेगूसराय निवासी रूपेश कुमार, बेगूसराय निवासी नरेंद्र कुमार, पतरातू निवासी रमीज राजा, पतरातू निवासी नीतीश कुमार, पतरातू निवासी अशेश्वर कुमार, पतरातू निवासी दीपक कुमार, पतरातू निवासी जितेंद्र कुमार, रांची निवासी रतन कुमार, बेगूसराय निवासी सन्नी कुमार, साहिल सिंह, रांची निवासी विकास सिंह, भागलपुर निवासी आशीष कुमार, रांची निवासी दिपांशु सिंह, रांची निवासी आनंद कुमार, बेगूसराय निवासी प्रिंस कुमार व रांची निवासी राहुल वर्मा शामिल हैं. कोर्ट परिसर की बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था : एसपी अजय कुमार ने बताया कि रामगढ़ कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है. गिरोह के अभियुक्तों की कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा और बढ़ा दी जायेगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel