13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भुरकुंडा लोकल सेल मामले पर थाना में हुई बैठक बेनतीजा

भुरकुंडा लोकल सेल मामले पर थाना में हुई बैठक बेनतीजा

आपसी सहमति पर फंसा पेंच, बाहर में समितियां आपसी समन्वय बनाने का कर रहीं प्रयास. भुरकुंडा. भुरकुंडा लोकल सेल चालू करने के लिए भुरकुंडा थाना में बुधवार को आयोजित त्रिपक्षीय बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी. लगभग चार घंटे तक चली इस बैठक में पक्ष-विपक्ष के लोगों ने पुलिस व सीसीएल प्रबंधन के समक्ष अपनी बातें रखी. विवाद हिस्सेदारी के प्रतिशत को लेकर था, जो सुलझ नहीं सका. इसके बाद पुलिस व सीसीएल ने सभी पक्षों को फिर से एक बार बैठ कर आपसी समन्वय बनाने को कहा है. देर शाम तक समिति के लोग विभिन्न जगहों पर बैठक कर आपसी समन्वय बनाने का प्रयास कर रहे थे. इस संबंध में सेल समन्वय समिति के गिरधारी गोप ने कहा कि कई दौर की वार्ता हो चुकी है. बातें सकारात्मक हो रही है. नतीजा भी सार्थक निकलने की संभावना है. थाना में हुई बैठक में रैयत विस्थापित मोर्चा राजस्व गांवों की हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर अड़ा रहा. सेल समिति इसमें असमर्थता जताती रही. वर्तमान में राजस्व गांव बलकुदरा, देवरिया, कुरसे व दुंदूवा को मिलाकर 32 प्रतिशत की हिस्सेदारी तय हुई है. संघर्ष मोर्चा इसे बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने की मांग कर रहा है. बैठक में थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, अविनाश चंद्रा, गिरधारी गोप, दर्शन गंझू, सरोजकांत झा, रंजीत बेसरा, राजाराम प्रसाद, प्रदीप मांझी, सन्नी बेसरा, वीरेंद्र मांझी, राणा प्रताप सिंह, रामफल बेदिया, मनोज राम, रमण शर्मा, वीरेंद्र यादव, राजेंद्र मुंडा, झरी मुंडा, संजय वर्मा, रामदास बेदिया, उदय अग्रवाल, मुकेश पासवान, मुकेश राउत, किशुन नायक, राजेंद्र बेदिया, आजाद अंसारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel