रामगढ़. छावनी फुटबॉल मैदान में हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार ने किया. एसपी अजय कुमार ने कहा कि इस तरह के मेला से सामाजिक समरसता को बल मिलता है. स्थानीय शिल्पकार व कारीगरों को अपनी कला प्रदर्शित करने का भी मंच मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में लोगों के मनोरंजन व खरीदारी के लिए विभिन्न तरह के शिल्प व मनोरंजक गतिविधियों के स्टॉल लगाये गये हैं. आयोजक ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए कई साधन व बड़े झूले लगाये गये हैं. इस बार मेले का विशेष आकर्षण जलपरी का शो है. इस अवसर पर रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, अमित कुमार सिन्हा, नंदू गुप्ता, छावनी परिषद के श्रीनिवास राव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

