कुजू. अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल, भरेचनगर में मेगा टिंकरिंग डे के तहत रचनात्मक व तकनीकी गतिविधि हुई. इसमें 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान, नवाचार और व्यावहारिक कौशल को प्रोत्साहित करना था. विद्यार्थियों ने मोटर, पाइप, प्लास्टिक कंटेनर और अन्य घरेलू सामग्री का उपयोग कर समूहों में कार्यशील वैक्यूम क्लीनर तैयार किया. उन्होंने तकनीकी चुनौतियों का समाधान निकालने की दक्षता का प्रदर्शन किया. स्कूल समन्वयक शाहिद अहमद ने छात्रों को रचनात्मक सोच के लिए प्रेरित किया. विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि यह प्रयास छात्रों को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

