छोटा भाई का हाथ टूटा, उसकी पत्नी का सिर फूटा. उरीमारी. उरीमारी ओपी क्षेत्र के जामुन टोला में डायन-बिसाही के मामले में मारपीट की घटना हुई है. गिरोधर महतो व उसके परिवार ने छोटे भाई लक्ष्मण कुमार महतो व उसकी पत्नी रीना देवी की पिटाई की. इस घटना में लक्ष्मण का हाथ टूट गया और रीना का सिर फट गया है. दोनों पतरातू के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. चिकित्सकों के अनुसार, दोनों को काफी चोट लगी है. मारपीट की घटना गुरुवार देर रात की है. अस्पताल ले जाने से पूर्व ग्रामीण लक्ष्मण की पत्नी रीना को घायलावस्था में लेकर उरीमारी ओपी पहुंचे. रीना ने गिरोधर महतो, पत्नी सुनीता देवी, पुत्र जीतू कुमार, पुत्री जयंती देवी, दामाद सोहन महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रीना की तरफ से चश्मदीद सुनीता देवी, चरकी देवी, सावित्री देवी, सरसतिया देवी, फूलमती देवी, रीता देवी ने गवाही दी है. बताया गया कि गिरोधर व उसके परिवार के लोग हमेशा रीना पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित करते रहते थे. इससे पहले भी दो बार मारपीट की गयी है. गांव में पंचायत भी हो चुकी थी. पंचायत ने भी गिरोधर को अपनी हरकतों से बाज आने व कुरीतियों के चक्कर में नहीं पड़ने की हिदायत दी थी. इधर, ओपी प्रभारी रत्थू उरांव ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

