पतरातू. बरतुआ में छठ पूजा व मेला की तैयारी को लेकर समिति की बैठक हुई. बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गयी. बताया गया कि छठ मेला के दौरान स्वच्छता व सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. बैठक में अध्यक्ष विनोद कुमार महतो, उपाध्यक्ष छोटू करमाली, सचिव अजीत कुमार, सह सचिव अर्जुन कुमार, कोषाध्यक्ष सुमिल कुमार, उप कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, शिव कुमार के अलावा प्रेम कुमार महतो, मुखिया रीक्षन देवी, पंसस बेबी देवी, नागेंद्र महतो, रामपाल महतो, गोविंद मुंडा, महेश महतो, मदन महतो, दीपक कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, हीरालाल बिट्टू उपस्थित थे. दूसरी ओर, छठ पर्व को लेकर जयनगर नलकारी छठ घाट की सफाई की गयी. इस कार्य में पुनीत पाठक, महेश प्रसाद, बबलू पाठक, दीपू कुमार, मोनू सोनी, गुड्डू सोनी, रामकुमार अग्रवाल, प्रकाश मुंडा, प्रियांशु पाठक, पीयूष पाठक, नीतीश अग्रवाल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

