27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पृथ्वी को भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित बनायें : प्रवीण

श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में सोमवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर पेंटिंग, स्लोगन, भाषण व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

22बीएचयू0006-पेंटिंग बनाते प्रतिभागी. अर्थ डे पर बच्चों ने दिया धरती को बचाने का संदेश भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में सोमवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर पेंटिंग, स्लोगन, भाषण व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न कक्षाओं से करीब दो सौ प्रतिभागी शामिल हुए. बच्चों ने अर्थ डे से संबंधित पेंटिंग, स्लोगन, पोस्टर, कविता के माध्यम से पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया. पृथ्वी के नष्ट होने के कारणों व उसके संरक्षण के उपायों पर चर्चा की. बच्चों व शिक्षकों ने धरती को नष्ट होने से बचाने का संकल्प दोहराया. अर्थ डे मनाने के इतिहास व पृथ्वी से जुड़े रोचक तथ्यों से भी बच्चों को अवगत कराया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि सुख-सुविधाएं व संसाधन जुटाने के लिए मनुष्य प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसके कारण पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग की शिकार हो रही है. पृथ्वी हमारा घर है. हमारी जिम्मेवारी है कि हम इसे आनेवाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखें. पर्यावरण क्षरण से मानव स्वास्थ्य, वन्यजीव व पारिस्थितिकी तंत्र को गंभीर नुकसान हो रहा है. पृथ्वी दिवस जैसे आयोजन से हम लोगों के बीच इस गंभीर मुद्दे पर जागरूकता फैलाकर हालात को सुधारने में सहयोग कर सकते हैं. प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि आज धरती व प्रकृति पर अत्याचार काफी बढ़ गया है, जो पूरी दुनिया के लिए कहीं से भी अच्छा नहीं है. अत्यधिक दोहन के कारण जलस्रोत समाप्त हो रहे हैं. पेड़-पौधों को काटे जाने से धरती बंजर बनती जा रही है. हवा जहरीली हो गयी है. हमें पूरी गंभीरता से सोचना होगा कि हम अपनी आनेवाली पीढ़ी के लिए कैसी धरती छोड़ना चाहते हैं. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें