रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमएस) की केंद्रीय एवं सीसीएल रीजनल कमेटी की बैठक हुई. मुख्य अतिथि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे व विशिष्ट अतिथि आरसीएमएस के महासचिव ललन चौबे थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया. मुख्य अतिथि श्री दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार कोल इंडिया का निजीकरण करना चाह रही है. इसका विरोध किया जायेगा. सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आरसीएमएस को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान पर जोर दें. आरसीएमएस हमेशा से सरकार व प्रबंधन की गलत नीतियों के खिलाफ और मजदूरों के हित में आंदोलन कर रहा है. विशिष्ट अतिथि श्री चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का 1951 में पंजीकृत हुआ था. सभी क्षेत्रों में जाकर मजदूरों की समस्याओं से अवगत होंगे और प्रबंधन से मिलकर समस्याओं का समाधान करने की मांग करेंगे. मजदूरों के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जायेगा. बैठक को रीजनल सचिव अभय दुबे, माला झा, बीएन पांडेय, सतीश पांडेय, शकील आलम ने भी संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता रीजनल अध्यक्ष इसाफिल अंसारी ने की. संचालन क्षेत्रीय सचिव राजेंद्रनाथ चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष अख्तर आजाद ने किया. बैठक में लक्ष्मण महतो, मुख्तार अंसारी, ननका करमाली, किरण कच्छप, असलम खान, संजय करमाली, शशिकांत सिंह, सुरेंद्र महतो, हेमलाल महतो, नकुल महतो, संतोष कुमार रजक, मुख्तार अंसारी, बच्चन पांडेय, खजांची राम, आरपी सिंह, पंकज दुबे, देवकांत शर्मा मौजूद थे. रीजनल प्रभारी राजेंद्र व सचिव बने अख्तर : बैठक में रीजनल कमेटी का चुनाव हुआ. इसमें राजेंद्रनाथ चौधरी को रीजनल कमेटी का प्रभारी चुना गया. रीजनल अध्यक्ष इसाफिल अंसारी, जेनरल सेक्रेटरी अभय कुमार सिंह व सचिव हाजी अख्तर आजाद को बनाया गया. बैठक में कुजू, हजारीबाग, अरगड्डा, पिपरवार, नार्थ कर्णपुरा, बीएंडके, कथारा, स्वांग, गिरिडीह, राजहरा, सीएमपीडीआइ, सीसीएल मुख्यालय, एनसीएल, बीसीसीएल, डब्लूसीएल, इसीएल सहित कई क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है