मांडू. मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही को लेकर गुरुवार को संपूर्णा संकट मोचन फाउंडेशन के बैनर तले महिलाओं ने अस्पताल गेट के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि कुछ दिन पहले चिकित्सक के अनुपस्थित रहने के कारण मांडू चट्टी आजाद मुहल्ला निवासी मुबारक हुसैन की मां का इलाज नहीं हो सका था. इससे उनकी मृत्यु हो गयी. वहीं, मांडू चट्टी गरगाली निवासी देव कुमार शर्मा की पत्नी रेशमी कुमारी के प्रसव में एएनएम की लापरवाही के कारण सही उपचार के लिए मरीज को अन्य अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ा. बलसगरा निवासी किरण देवी की पुत्री का इलाज भी चिकित्सक के नहीं रहने के कारण विलंब से किया गया. मौके पर डोली देवी, किरण देवी, रूबी देवी, मालती देवी, उर्मिला देवी, संतोष राम, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार, सूरज कुमार, रमेश कुमार, विक्की कुमार, कुलेश्वर ठाकुर, छोटन ठाकुर, देव कुमार शर्मा शामिल थे. अमीषा प्रसाद ने कहा कि मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व एएनएम सभी लापरवाह हो चुके हैं. मांडूडीह मुखिया बैजनाथ राम ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही बढ़ रही है. इन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

