रामगढ़. युवक ने अपने को पुलिस बता कर मंगलवार को वृद्ध महिला को झांसा देकर लगभग तीन लाख सोने के गहने की छिनतई कर ली. इस संबंध में नयीसराय निवासी सीसीएल कर्मी दलबीर कौर (पति स्व बलविंदर सिंह) ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि वह मंगलवार को नयीसराय सीसीएल कॉलोनी आवास से सुभाष चौक स्थित गुरुद्वारा गयी थी. गुरुद्वारे से ऑटो रिक्शा से थाना चौक पहुंची. यहां से को-ऑपरेटिव बैंक गोला रोड जाने के लिए ऑटो रिक्शा पर बैठी. रिक्शा पर एक युवक भी बैठा. युवक पहले से मास्क व हेलमेट पहना था. गोला रोड के को-ऑपरेटिव बैंक के सामने वह ऑटो से उतरी, तो वह युवक भी उतर गया. युवक ने उसे बताया कि वह पुलिस में है. बैंक में जेवर पहन कर जाना माना है. उसने सभी गहने उतार कर उसे दे देने के लिए कहा. हमने जब इसके लिए आनाकानी की, तो युवक ने सख्ती दिखाते हुए जेवर उतारने को कहा. उसने सोने के एक कंगन व दो अंगूठी खुद उतार ली. दूसरे कंगन भी हाथ से उतारने की कोशिश की, लेकिन कंगन पंजे से बाहर नहीं निकला. जबरदस्ती करने पर हम रोने लगे. इससे घबरा कर युवक गले से चेन झपट कर बाइक से भाग गया. बाद में हल्ला करने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी ली. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि महिला का आवेदन मिला है. उससे पूछताछ की गयी है. अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है