फोटो 9 केदला 01 कार्यक्रम में शामिल लोग केदला. सीसीएल की केदला प्रोजेक्ट स्थित इको पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि सोमवार को मनायी गयी. मौके पर भाजपा नेताओं ने बिरसा मुंडा की भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि शंकर करमाली कर रहे थे. मौके पर शंकर करमाली ने कहा कि बिरसा मुंडा एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक थे. उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान बंगाल प्रेसीडेंसी और झारखंड में एक आदिवासी धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया. जिससे वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गये. बिरसा मुंडा को धरती आबा के नाम से भी जाना जाता है, और उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासियों की लड़ाई का अपने तरीके से नेतृत्व किया. मौके पर मुखिया गिरधारी महतो, बलराम महतो, रणधीर सिंह, रितेश सिंह, गोविंद रजवार, मुकेश रजवार, सुनील करमाली, देवनन्दन राजवार, विनय मरांडी, राजेश मरांडी, विशाल हेमब्रोम, कृष्ण हेमब्रोम, सूरज हेमब्रोम, अजय हेमब्रोम, अनिल हेमब्रोम, शंकर मरांडी, सहदेव मरांडी, राजा सोरेन, पंकज कुमार, आकाश कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, दीपक सोरेन, रोहित कुमार, सूरज गुप्ता, आनंद सागर महतो, राजू रजवार, पंकज राजवार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है