उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल की न्यू बिरसा नॉर्थ उरीमारी खुली खदान को लेकर शुक्रवार को पारगढ़ा में पर्यावरण स्वीकृति के लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा लोक सुनवाई हुई. प्रदूषण विभाग के कुंदन दास, प्रतीक श्रीवास्तव मौजूद थे. सुनवाई में 504.14 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर खदान विस्तारीकरण पर चर्चा हुई. खदान की कोयला उत्पादन क्षमता छह मिलियन टन प्रतिवर्ष होगी. लोक सुनवाई की अध्यक्षता एलआरडीसी राजकिशोर प्रसाद ने की. बरका-सयाल जीएम अजय सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ यह कार्यक्रम हुआ है, ताकि आगे खदान विस्तारीकरण में कोई परेशानी न हो. ग्रामीणों ने विस्तारीकरण पर सहमति जतायी है. सुनवाई में बिरसा पीओ सुबोध कुमार, राजेश प्रियदर्शी, राजीव कुमार, रमण नितेश, मनी गावेद, चरका करमाली, बभनी देवी, सोनाराम मांझी, संजय करमाली, सूरज बेसरा, तालो बेसरा, महादेव सोरेन, अकल मुंडा, रवींद्र सोरेन, शिकारी टुडू, मनोज सिंह, मोहन सोरेन, जीतन मुंडा, नकुल प्रजापति, सुरेश मुर्मू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

