::::स्थल परिवर्तन की वजह से झड़प हुई है : पच्चू राणा गिद्दी. बड़कागांव के किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में भाकपा -माले ने बुधवार को गिद्दी चौक में प्रतिरोध सभा की. सभा में भाकपा माले के जिला सचिव पच्चू राणा ने कहा कि बादम कोल ब्लॉक आवंटित क्षेत्र के किसानों को मुआवजा राशि के देने के लिए बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शिविर आयोजित की गयी थी. इस सूचना के आधार पर किसान वहां पर जुटे थे, लेकिन कोई अधिकारी वहां पर उपस्थित नहीं थे. किसानों को बाद में पता चला कि यह शिविर महुगाइकला में आयोजित किया गया है. इसके बाद किसान वहां पहुंचे और स्थल परिवर्तन की जानकारी लेने की कोशिश की. इस पर एनटीपीसी कंपनी व अंचल अधिकारी भड़क गये. इसी दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. प्रतिरोध सभा में राजेंद्र गोप, शहीद अंसारी ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. प्रतिरोध सभा में उमेश राम, महेश बेदिया, सुरेश बेदिया, धनंजय कुमार सिंह, कैलाश महतो, सुंदरलाल बेदिया, रस्का मांझी, खेमनाथ महतो, शिवनारायण मांझी, दशई मांझी, तुलसीदास मांझी, सोहनलाल मांझी, लालजी मांझी, मनीष मांझी, लालदेव, कार्तिक, चमन गंझू, दिनेश, बिहारी मांझी, खेमलाल बेदिया, सुरेंद्र महली, मनोज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

